logo
Latest

श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के श्रवण मात्र से ही भगवान हरि हृदय में आकर के विराजमान हो जाते हैं : कथा व्यास परम पूज्य डॉ स्वामी वागीश स्वरूप जी महाराज (काशी)


चण्डीगढ़ : श्री गोरख नाथ मंदिर, सेक्टर 38-बी में हो रहे श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ सप्ताह में आज कथाव्यास परम पूज्य डॉ स्वामी वागीश स्वरूप जी महराज (काशी) ने कहा कि कलयुग के जीवों के उद्धार के लिए ही श्रीमद् भागवत महापुराण का निर्माण पूज्य व्यास जी महाराज ने किया है। कलयुग के लोगों के पास समय नहीं है, बुद्धि भी उतनी विशेष नहीं है। इसलिए भक्ति का अवलंबन करके शीघ्रता से भगवान प्राप्त करना चाहते हैं तो भागवत की कथा को मनुष्य को अपने जीवन में एक बार जरूर सुनना चाहिए।

मंदिर सभा के प्रधान मुरारी लाल कौशल व महासचिव रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कथा रोजाना सायं 5 बजे से से 8 बजे तक होती है। कथा का समापन 20 जुलाई, शनिवार (चतुर्दशी) को होगा व तदोपरांत रात्रि 8 बजे से अटूट भंडारा बरताया जाएगा।
TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top