logo
Latest

छात्र नेता अर्चित गर्ग ने राहुल गांधी से मिलकर पीयू से जुड़े चिंताजनक मुद्दों को उठाया


सीनेट के विलम्बित चुनावों के बारे में भी अवगत कराया

चण्डीगढ़ : देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से चुने गए छात्र संघों के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलकर विद्यार्थियों, शैक्षणिक संस्थानों और कैंपसों पर प्रभाव डालने वाली चुनौतियों के बारे में विचार-विमर्श किया। इस दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स कॉउन्सिल (पीयूसीएससी) के उपाध्यक्ष अर्चित गर्ग भी काफी मुखर रहे। अर्चित गर्ग ने बताया कि बैठक में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्र संघ चुनावों पर लगाए गए अनुचित प्रतिबंध के खिलाफ तत्काल कदम उठाने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के छात्र विरोधी प्रावधानों का प्रतिरोध करने एवं ओबीसी, एससी-एसटी के अनिवार्य दाखिले में गड़बड़ियों का समाधान कराने आदि के मुद्दों पर चर्चा हुई।


अर्चित गर्ग ने इस दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़े मुद्दों को उठाया जिनमें सीनेट के विलम्बित चुनाव, प्रवेश और नियुक्तियों में ओबीसी आरक्षण के पूर्ण कार्यान्वयन की सुनिश्चितता, शैक्षणिक संस्थानों में आरएसएस-भाजपा की विचारधारा के बढ़ते प्रभाव व उच्च शिक्षा प्रणाली में भ्रष्टाचार आदि के मसले शामिल थे।
इस अवसर पर पूर्व पीयू छात्र संघ अध्यक्ष जतिंदर सिंह ने देश भर के विश्वविद्यालयों में एक संवैधानिक गाइडेड छात्र परिषद की आवश्यकता एवं छात्राओं को पंजाब यूनिवर्सिटी की भांति मासिक धर्म अवकाश को अनिवार्य करने की जरूरत पर बल दिया।इस मीटिंग में डीयूएसयू के अध्यक्ष रौनक खत्री, डीयूएसयू संयुक्त सचिव लोकेश चौधरी, पूर्व आरयूएसयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी, और कई अन्य छात्र नेताओं ने भाग लिया। राहुल गांधी ने इन मुद्दों को उचित मंच पर उठाने का आश्वासन दिया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top