logo
Latest

देव समाज स्कूल के छात्रों ने वार्षिक कार्यक्रम ‘गुलदस्ता’ में दी मनमोहक प्रस्तुतियां


चंडीगढ़ । आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 21सी चंडीगढ़ के जूनियर विंग के छात्रों ने 2024 सत्र के लिए आयोजित वार्षिक कार्यक्रम ‘गुलदस्ता’ में उत्साहपूर्ण भाग लिया।


कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इस अवसर के मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस अधिकारी, लेखक और टेडएक्स एवं मोटिवेशनल स्पीकर विवेक अत्रे और दिग्विजय कपिल (पीपीएस), एआईजी कम जॉइंट डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो, (यूटी) चंडीगढ़ थे। प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मांगट ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। देव समाज की सेक्रेटरी डॉ. एग्नीस ढिल्लों, चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मानविंदर सिंह मांगट उपस्थित थे। देव समाज, देव समाज इंस्टिट्यूटस की फाउंडर बॉडी है। साहिल अभी, मेंबर मैनेजिंग कमेटी और लीगल एडवाइजर, देव समाज और डॉ. ऋचा शर्मा, प्रिंसिपल – देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ने मुख्य अतिथियों के रूप में अध्यक्षता की। आई.एस. देव समाज स्कूल की प्रबंधक, डॉ. जसपाल कौर भी इस अवसर पर मौजूद थीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत देव समाज के संस्थापक भगवान देव आत्मा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए स्कूल प्रार्थना ‘भला चाहना’ से हुई। इस कार्यक्रम में नर्सरी कविताओं और बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्यों के माध्यम से शानदार प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने भांगड़ा और गिद्धा जैसे डांस प्रस्तुत किए। राजस्थानी और कश्मीरी लोक नृत्य भी छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने ‘सोशल मीडिया’ और ‘अकबर-बीरबल’ पर दो प्रभावशाली नाटकों के माध्यम से दर्शकों को जागरूक किया। छात्रों की वेशभूषा, संवाद, मंच सजावट और विद्यालय के प्रयासों की दर्शकों ने सराहना की। इस शो ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और छात्रों ने इस मंच से अपनी प्रतिभा को उजागर किया।
मुख्य अतिथियों ने शिक्षकों और छात्रों के कठिन परिश्रम की सराहना की। मानविंदर सिंह मांगट ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए स्कूल को बधाई दी। प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मांगट ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। वार्षिक समारोह का समापन स्कूल प्रार्थना के साथ हुआ

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top