logo
Latest

सुषमा हबटाउन को मिली रेरा मंजूरी, हाईवे पर बनेगा नया रिटेल और हॉस्पिटैलिटी हब


नीलकंठ स्टार ढाबा और पिरामिड जैसे ब्रांड्स ने दिखाई दिलचस्पी

चंडीगढ़ । पटियाला हाईवे पर स्थित ऐरोसिटी में बन रहे सुषमा ग्रुप के कमर्शियल प्रोजेक्ट ‘सुषमा हबटाउन’ को रेरा से मंजूरी मिल गई है। इस अहम मंजूरी के साथ प्रोजेक्ट को ग्राहकों और निवेशकों का भरोसा मिलने लगा है। यह प्रोजेक्ट 100 एकड़ की इंटीग्रेटेड टाउनशिप का हिस्सा है, जो अब रिटेल और लाइफस्टाइल का एक प्रमुख केंद्र बनने की ओर बढ़ रहा है।
सुषमा हबटाउन की बेहतर लोकेशन और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए कई नामी ब्रांड्स ने यहां दिलचस्पी दिखाई है। खास बात यह है कि मशहूर नीलकंठ स्टार ढाबा, जो मुरथल में अपनी खास पहचान रखता है, अब पंजाब में विस्तार करते हुए अपना अगला आउटलेट यहीं खोलने जा रहा है। वहीं, हॉस्पिटैलिटी और ब्रुअरी चेन पिरामिड भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन चुकी है।


यहां के रिटेल शोरूम प्लॉट्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि पार्किंग की पर्याप्त सुविधा के साथ ग्राहकों को आसान पहुंच भी मिल सके। सुषमा ग्रुप का कहना है कि यह प्रोजेक्ट न केवल रिटेल बिज़नेस के लिए लाभदायक साबित होगा, बल्कि आसपास के इलाके के लोगों को भी एक नया अनुभव देगा।
सुषमा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रतीक मित्तल ने कहा कि हम पंजाब सरकार के सहयोग के लिए आभारी हैं। रेरा मंजूरी और नामी ब्रांड्स की भागीदारी से सुषमा हबटाउन अब हाईवे कॉरिडोर का अगला बड़ा कमर्शियल डेस्टिनेशन बनने जा रहा है, जो व्यापार और कस्टमर एक्सपीरियंस दोनों को आगे बढ़ाएगा।
रेरा की मंजूरी मिलने के बाद अब यह प्रोजेक्ट पंजाब की रिटेल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को नई दिशा देने की तैयारी में है। जैसे-जैसे और ब्रांड्स इससे जुड़ते जाएंगे, सुषमा हबटाउन इस पूरे कॉरिडोर के कमर्शियल नक्शे को बदल सकता है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top