logo
Latest

शहर ने खोई युवा खेल प्रतिभा


28 वर्षीय इंटरनेशनल बेसबॉल प्लेयर सिमरत सिंह गिल की मृत्यु से खेल बिरादरी शोकाकुल

चण्डीगढ़ : सात बार के बेसबॉल व सॉफ्टबॉल में आल इडिया इंटर युनिवर्सिटी पोजिशन होल्डर और छह बार के नैश्नल स्कूल में पोजिशन होल्डर सिमरत सिंह गिल का निधन हो जाने से शहर की समूची खेल बिरादरी शोकाकुल है। गिल कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। न्यू चंडीगढ़ स्थित भवन विद्यालय स्कूल में फिजिकल एज्यूकेशन टीचर में कार्यरत गिल अपने स्पोर्टिंग कैरियर में वर्ष 2015 में ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित हुई प्रेजिडेंश्यिल बेसबाल कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिसमें भारत को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ था। एक स्पोटर्स एथलीट के पुत्र सिमरत सिंह गिल खेल जगत में अमिट छाप छोड़ गये।

उनके पिता गुरचरण सिंह गिल भारतीय बेसबॉल टीम के फिजिकल ट्रेनर रह चुके हैं। वर्ष 1996 में बीजिंग में स्पेशल ओलोम्पिक द्वारा आयोजित एशिया पैसिफिक गेम्स में गुरचरण की अगुवाई में भारत को विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में तीन पदक प्राप्त हुए थे।
दिवंगत आत्मा की शांति के लिये सेक्टर 19 स्थित गुरु़द्वारा में 18 अगस्त को भोग और अंतिम अरदास का आयोजन किया गया है।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top