logo
Latest

डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल मेयर कुलदीप कुमार से मिला


चण्डीगढ़ : डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल आज नव नियुक्त मेयर कुलदीप कुमार, जो स्वयं भी डड्डूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास ही रहते हैं, से मिला और पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। साथ ही कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण ने उन्हें कॉलोनी की समस्याओं से भी अवगत करवाया।
मेयर कुलदीप ने तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर उन समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य दिनेश मदन लाल चौहान, आनंद मिस्त्री, विनोद कुमार, विक्रमजीत, भारत कुमार पास्टर, फूल कुमार, मास्टर आजाद, सोमपाल तथा कॉलोनी के कई लोग उपस्थित थे।
TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top