logo
Latest

बम धमाके की धमकी से दहला स्कूल, पुलिस-डॉग स्क्वॉड ने छानी ईंट–ईंट, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा।


मौके पर पहुंची पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम ने की घंटों तलाशी।

उत्तराखंड लाइव/ बाजपुर, संवाददाता।

उस वक्त पुलिस और जांच एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए जब बाजपुर के एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना मिली। गुरुवार देर रात लगभग 10:30 बजे स्कूल को एक ईमेल भेजा गया जिसमें बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। ईमेल मिलते ही पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

शुक्रवार सुबह तड़के ही बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और लोकल पुलिस की टीमें स्कूल कैंपस में पहुंच गईं। स्कूल के हर कोने-कोने की तलाशी ली गई। सुरक्षा बलों ने बेंच से लेकर क्लासरूम, लैब से लेकर मैदान तक किसी भी संदिग्ध चीज़ की तलाश की। मौके पर मौजूद बच्चों और अभिभावकों के बीच दहशत का माहौल था। कई अभिभावक स्कूल प्रशासन पर गुस्सा उतारते दिखे कि जब धमकी मिली थी तो स्कूल को बंद क्यों नहीं किया गया।

घंटों तलाशी के बाद जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो पुलिस और जांच एजेंसियों को राहत मिली। लेकिन इसके बाद जो सच्चाई सामने आई, उसने सबको हैरान कर दिया।

दरअसल, पुलिस जांच में पता चला कि यह धमकी किसी बाहरी शख्स ने नहीं, बल्कि उसी स्कूल के कक्षा 11 के छात्र ने दी थी। पूछताछ में छात्र ने कबूल किया कि उसने यह सब केवल परीक्षा से बचने के लिए किया था। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्कूल सचिव आईपी बरार ने पुष्टि की कि घटना स्कूल के ही छात्र की करतूत थी। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि धमकी मिलने के बाद सभी टीमें भेजी गई थीं लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला।

इस पूरे घटनाक्रम ने जहां पुलिस-प्रशासन को घंटों हलकान किए रखा, वहीं आखिर में खुलासा हुआ कि यह धमकी महज़ एक “शरारत” थी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top