थिएटर आर्ट्स द्वारा एलांते में नाटक में प्लास्टिक नामक दानव का आतंक दिखाया
चण्डीगढ़ : विश्व पर्यावरण के अवसर पर मिशन लाइफ के अन्तर्गत एंडिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन ग्लोबली अभियान के चलते डिपार्मेंट ऑफ एनवायरनमेंट, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा थिएटरआर्ट्स, चंडीगढ़ के कलाकारों से नाटक पर्यावरण बचाओ-प्लास्टिक दूर भगाओ का मंचन एलांते मॉल में किया। इस अवसर पर चण्डीगढ़ के वन संरक्षक एवं पर्यावरण विभाग के एडिशनल डायरेक्टर अनूप कुमार सोनी, आईएफएस, मुख्य अतिथि थे।
राजीव मेहता द्वारा लिखित और निर्देशित किए इस नाटक में दिखाया गया कि किस प्रकार प्लास्टिक नामक खतरनाक दानव द्वारा हम सब लोगों की जिंदगियां खतरे में है और हम सब पढ़े-लिखे लोग भी अनजान बने हुए है और अपनी तथा अपने आने वाली नस्लों की जिंदगियां बर्बाद करने पर तुले हुए है। अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में हम प्लास्टिक का इस्तेमाल बिना किसी डर से निरंतर बढ़ाते ही जा रहे है और सब से बड़ी विडंबना तो यह है कि हम प्लास्टिक की वस्तुओं का इस्तेमाल खाने पीने की चीजों मे जैसे कि प्लास्टिक के गिलास, प्लेट्स, चम्मच, कप, पानी की बोतलें, खाने को गर्म करने की चीजों का प्रयोग निरंतर कर रहे जिससे कैंसर,अस्थमा, डिमेंशिया या भूलने की बीमारियां लोगों में लगातार बढ़ रही है पर फिर भी हम जानबूझकर या अनजाने में ही अपने थोड़े से सुख या सुविधाओं की लिए इन चीजों पर ध्यान नहीं देते।
नाटक द्वारा यह संदेश दिया गया कि यदि हमने अपने आपको तथा पर्यावरण को स्वस्थ रखना है तो अपनी जिंदगी से प्लास्टिक नाम के इस दानव को हमेशा-हमेशा के लिए भगाना ही होगा। नाटक में स्वयं राजीव मेहता सहित योगेश अरोड़ा, भूपिंदर सिंह संधू, सतपाल सिंह, आशा सकलानी,राहुल वर्मा, आशीष रोतेला, कनव, अभिराज, सनव, संदीप व हरप्रीत सिंह आदि कलाकारों ने भाग लिया।