“पठाल” पहुंचे, गैंग ऑफ वासेपुर फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया।
मेजर गोर्की चंदोला से हुई खास मुलाकात।
पहाड़ी वादियों के बीच फिल्म शूट की जताई इच्छा।
ब्यूरो/देहरादून/ उत्तराखंड लाइव : “बेटा, तुम से ना हो पाएगा” – डायलॉग से चर्चाओं में रहे फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर के निर्देशक व अभिनेता तिग्मांशु धूलिया “पठाल” होम स्टे देहरादून में निजी समय बिताते नजर आए। सूत्रों के मुताबिक निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने होम स्टे के मालिक “मेजर गोर्की चंदोला” से मुलाकात कर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में प्रकृति के बीच फिल्म शूटिंग व स्थानिय कलाकारों को मौका देने पर विचार साझा किए।
उत्तराखंड की पारम्परिक “कोटी बनाल तकनीक से तैयार “पठाल” होम स्टे और वहाँ के शांत वातावरण को देख निर्देशक श्री धूलिया ने कहा कि,” यह स्थान लेखकों, रचनाकारों और प्रकृति प्रेमियों के लिए शानदार है। कहा कि वह स्वयं एसी ही किसी स्थान की तलाश में अक्सर रहते हैं, जहाँ वो एकांत में बैठ कर अपनी अगली फिल्म की कहानी या उसके निर्देशन के बारे में विचार कर सके। कहा कि उत्तराखंड में कलाकारों की कमी नहीं, वो जरूर यहाँ के युवाओं को अपनी फिल्म में मौका देंगे। आपको बता दें कि “तिग्मांशु धूलिया” उत्तराखंड में आयोजित प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे।