logo
Latest

पंजाब में बिजनेस की नई उड़ान, बिल्ड एक्स कॉन्क्लेव में उमंग जिंदल ने बताया राज्य में संभावनाओं का रोडमैप


चंडीगढ़। पंजाब को कारोबार का अगला हॉटस्पॉट बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए ‘ग्लोबल सिख्स’ द्वारा चंडीगढ़ के हयात रीजेंसी में ‘बिल्ड एक्स पंजाब बिजनेस कॉन्क्लेव 2025’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से नामी उद्यमियों, निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में होमलैंड ग्रुप के सीईओ उमंग जिंदल ने ‘पंजाब से स्केलेबल बिजनेस कैसे बनाएं’ विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि पंजाब की उद्यमिता शक्ति बेजोड़ है। यदि यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर, सतत विकास और आधुनिक सोच पर ध्यान दिया जाए, तो हम ऐसे बिजनेस खड़े कर सकते हैं जो न सिर्फ तरक्की करें बल्कि देश का नेतृत्व करें।


पैनल में उनके साथ उद्योग जगत की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल रहीं, जिनमें हरजिंदर सिंह चीमा (चीमा बॉयलर्स), उपकार सिंह आहूजा (न्यू स्वान ग्रुप), डॉ. हरमीक सिंह (प्लान बी ग्रुप), राणा गुरजीत सिंह (राणा ग्रुप ऑफ कंपनीज़) और जसमीत एस. आनंद (रियल वन वेंचर्स) प्रमुख रहे। कॉन्क्लेव में कुल तीन पैनल चर्चाएं हुईं जिनमें ‘ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म’ और ‘पंजाब में रहकर ही क्यों करना चाहिए कारोबार’ जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने बताया कि मोहाली और चंडीगढ़ जैसे टियर-2 शहर तेजी से नए टैलेंट, निवेश और इनोवेशन के केंद्र बनते जा रहे हैं।
कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह, टाइटल स्पॉन्सर के संबोधन और नेटवर्किंग डिनर के साथ हुआ, जिसमें ‘फ्यूचर रेडी पंजाब’ के विजन को मजबूती देने पर जोर दिया गया।
उत्तर भारत की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी होमलैंड ग्रुप, लग्जरी घरों और आधुनिक कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती है। उमंग जिंदल के नेतृत्व में कंपनी स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और कम्युनिटी-फर्स्ट डेवलपमेंट पर लगातार काम कर रही है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top