logo
Latest

महाकुंभ हादसे को लेकर उत्तराखंड सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर


देहरादून : उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई। जिसकी वजह से 17 लोगों की मौत हो गई है। कई दर्जन लोग घायल हो गए हैं। दर्जनों एम्बुलेंस से घायलों को केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ लाया गया। इसे लेकर हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाई अलर्ट के निर्देश दे दिए हैं। महाकुंभ प्रयागराज की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर आपदा प्रबन्धन विभाग, उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंडवासियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। उत्तराखंड के प्रभावित श्रद्धालु प्रत्येक प्रकार से सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8218867005, 9058441404, दूरभाष नंबर 0135 2664315 और टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं। सचिव आपदा प्रबंध विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि भगदड़ के कारण महाकुम्भ क्षेत्र, प्रयागराज में यदि उत्तराखण्ड राज्य के श्रद्धालु किसी प्रकार से प्रभावित हुए हों, किसी भी प्रकार के मदद और घटना से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इन हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

CM पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से महाकुंभ भगदड़ पर लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

 

 

TAGS: No tags found

Video Ad


Top