Latest
उत्तराखण्ड पर्वतीय सभा ने रोतेलु मुल्क सांस्कृतिक संध्या का किया आयोजन
Uttarakhand Live
February 17, 2025
उत्तराखंड पर्वतीय सभा (रजि) बलटाना,ढकोली,जीरकपुर आज रोतेलु मुल्क सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सैनी विहार, फेज 4 बलटना में किया | जिसमे उतराखंड की सुप्रसिद्ध लोक-गायिका हेमा नेगी करासी ने एक से बढ़कर एक उतराखंडी लोक गीतों की प्रस्तुति से विशाल जनसमूह को मन्त्र मुग्ध किया|

सभा के प्रधान रणजीत सिंह भंडारी बताया की पंचकुला, मोहाली, चंडीगढ़ के गढ़वासियों ने उतराखंडी लोकगीतों का जमकर आनंद उठाया | लोकगायिका हेमा नेगी करासी ने कार्यक्रम की शुरुवात देव सतुति ‘जय नंदा मेरी माता भवानी’ व ‘जाग रे बाबा मेरा नरसिंघा’ से किया | उसके बाद गीतों एक से बढ़-कर एक गीतों की वो झड़ी लगी कि माहोल देखते ही बनता था | नेगी ने जब सुप्रशिद गीत “बिरजू तेरी नाख्रिरयाली माया न बिरजू मेरु मन कोलिख्या”, “संजू का बाबा” मेरी बामाड़ी” भालू गलदू मेरु मुल्क स्वनु गीत गया तो गढ़समाज के लोग अपने आप को नाचने से रोक न सके | दूसरी तरफ उतराखंडी ढोल-दमाउ, मुस्कबाज ने अलग ही रंगत लगा रही थी | नोजवान युवक, युतियाँ रंग बिरंगी उतराखंडी पोषक में धमाल मचा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ बुजर्ग उनको देख कर अपना योवन को याद करते हुए अपनी यादें ताजा कर रहे थे और उनको उतराखंडी लोक नृत्य की शिक्षा दे रहे थे| सभा के महासचिव बीरेंदर सिंह कंडारी ने गढ़समाज के नोजवानो से आह्वान किया कि वे नौकरी लगने के बजाए नौकरी देने वाले बने, अपनी लोक संस्कृति का सम्मान करें |
Video Ad
Top