logo
Latest

उत्तराखंड युवा मंच, चंडीगढ़ द्वारा आगामी 24 मार्च को 31वें रक्तदान शिविर के साथ ही दो दिवसीय उत्तराखंड एथलेटिक्स मीट का आयोजन


उत्तराखंड युवा मंच का 31वां रक्तदान शिविर व पहला एथलेटिक मीट का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्वतारोही व 7 बार एवरेस्ट फतह करने वाले पदमश्री लवराज सिंह धर्मशक्तु करेंगे।

उत्तराखंड युवा मंच, चंडीगढ़ द्वारा 31वें रक्तदान शिविर के साथ ही दो दिवसीय उत्तराखंड एथलेटिक्स मीट का आयोजन सेक्टर 46 के स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। जिसमें ट्राई सिटी की विभिन्न संस्थाओं के 264 महिला व पुरूष प्रतिभागी भाग लेंगे। मंच के अध्यक्ष धर्मपाल रावत ने जानकारी दी है कि,दो दिवसीय एथलेटिक मीट में विभिन्न प्रतियोगिताओं की शुरुआत 23 मार्च से शुरु होकर 24 मार्च को रक्तदान शिविर के साथ सम्पन्न होंगी। रक्तदान शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएफएस टी.सी नौटियाल व डॉक्टर सुभाष गोयल होंगे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महासचिव रविंद्र चौहान कन्विवर रतन असवाल, संजय जखमोला, प्रीतम नेगी, प्रदीप कुमार अरविंद रावत, मुकेश रावत,नवीन राकेश, भगवती कुगसाल, नरेंद्र रावत, मोहन थपलियाल व हरिंदर बिष्ट की देखरेख में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top