logo
Latest

राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में उत्तराखण्ड की सड़कों पर फोकस।


उत्तराखण्ड लाइव | नई दिल्ली।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में भारत मंडपम, नई दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड की प्रमुख सड़क परियोजनाओं को लेकर राज्य का पक्ष मजबूती से रखा।

मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश बाईपास, अल्मोड़ा-दन्या-पनार-घाट, ज्योलिकोट-खैरना-गैरसैंण-कर्णप्रयाग और अल्मोड़ा-बागेश्वर-काण्डा-उडियारी बैंड मार्ग से जुड़े प्रस्तावों को जल्द स्वीकृति देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सड़क परियोजनाएं पर्यटन, उद्योग, सीमावर्ती सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए बेहद अहम हैं।

बैठक में बताया गया कि ऋषिकेश बाईपास परियोजना के तहत एनएच-07 पर 12.67 किमी लंबा चार लेन बाईपास प्रस्तावित है, जिसकी लागत लगभग 1161 करोड़ रुपये है। इसके अलावा अल्मोड़ा-दन्या-पनार-घाट मार्ग पर 76 किमी में दो लेन चौड़ीकरण और ज्योलिकोट-खैरना-गैरसैंण-कर्णप्रयाग मार्ग पर 235 किमी में चौड़ीकरण की योजना है। अल्मोड़ा-बागेश्वर-काण्डा मार्ग के विभिन्न पैकेजों पर भी कार्य प्रस्तावित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से उत्तराखण्ड में सड़क अवसंरचना तेजी से मजबूत हुई है। चारधाम महामार्ग परियोजना सहित कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से राज्य की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार हुआ है।

बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखण्ड में चल रही और प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ तेज गति से समय पर पूरा किया जाए।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top