Latest
खड़गा कोर का 53वां स्थापना दिवस: जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पुष्कर ने वीर नायकों को दी श्रद्धांजलि
Uttarakhand Live
October 6, 2024
अम्बाला छावनी में खड़गा कोर का 53वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर खड़गा कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पुष्कर ने वीर नायकों की शहादत को याद करते हुए “विजय स्मारक” पर पुष्पांजलि अर्पित की।जीओसी ने सभी रैंकों, दिग्गजों, सिविल कर्मचारियों और उनके परिवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने बताया कि खड़गा कोर का मुख्यालय 6 अक्टूबर, 1971 को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में स्थापित किया गया था। ‘ऑपरेशन कैक्टस लिली’ के बाद कोर का नाम “खड़गा” रखा गया, जो मां काली के शस्त्र खड़ग के प्रतीक के रूप में दुश्मन के विनाश का प्रतीक है।इस कोर ने बांग्लादेश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो अपने नाम के अनुरूप रहा। यह दिन खड़गा कोर के इतिहास और उसके योगदान की याद दिलाता है।
Video Ad
Ads
Top