logo
Latest

विशेषज्ञ हेल्थ मेले में 276 की जांच, 69 का अल्ट्रासाउंड


आयुष्मान भवः अभियान के तहत हुआ आयोजन

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की विशेषज्ञ टीम ने दी सेवा

69 को अल्ट्रासाउंड सेवा का मिला लाभ

रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में प्रति माह निर्धारित विशेषज्ञ हेल्थ मेले के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्तयमुनि व जखोली में आयोजित विशेषज्ञ हेल्थ मेलों में 279 की जांच की गई, जबकि 69 ग्रामीणो को अल्ट्रासाउंड की सेवा प्रदान की गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ विमल सिंह गुसाईं ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच प्रत्येक लाभार्थी तक सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ चल रहे आयुष्मान भवः अभियान के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में आयोजित विशेषज्ञ हेल्थ मेले में फिजीशियन डा0 विवेक त्यागी द्वारा 58, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 राजीव द्वारा 26, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 आशीष द्वारा 15, स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डा0 ख्याती मेंहदीरत्ता द्वारा 23, मनोरोग विशेषज्ञ डा0 सुरभि अग्रवाल द्वारा 08 व अस्थि रोग विशेषज्ञ डा0 रामा द्वारा 20 मरीजों की जांच की गई, जबकि 29 का अल्ट्रासाउंड, 05 की ईसीजी, 22 का एक्स रे किया गया। इस मौके पर 06 ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड व 02 ग्रामीणों की आभा आईडी जनरेट की गई।


प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 खुशपाल ने अवगत कराया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में आयोजित विशेषज्ञ हेल्थ मेले में फिजीशियन डा0 योगेश कुमार द्वारा 38, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 अंजलि द्वारा के 27, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 उज्जा रहमान द्वारा 10, स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डा0 नागरगोजे द्वारा 21, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 सूरज द्वारा 09, मनोरोग विशेषज्ञ डा0 सुमित काला द्वारा 02 व अस्थि रोग विशेषज्ञ डा0 आलोक कुमार द्वारा 40 मरीजों की जांच की गई, जबकि 40 लोगों का अल्ट्रासाउंड किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ विमल सिहं गुसाईं ने बताया कि मेले में पहुंचे अधिकांश लोगों द्वारा आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड बनाया गया था। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित पंपलेट वितरित कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top