logo
Latest

एनएचपीसी ने स्वच्छता ही सेवा पर व्याख्यान का किया आयोजन


विद्यार्थियों को योग को दैनिक जीवन में शामिल करने की सलाह दी
एनएचपीसी जन कल्याण के कार्यों में हमेशा प्रयासरत : निर्मल सिंह
चण्डीगढ़ : एनएचपीसी लिमिटेड (भारत सरकार की एक नवरत्न कंपनी), क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ द्वारा कार्यपालक निदेशक, निर्मल सिंह के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा -2024 के आयोजन के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया,  में किया। मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित मेडिकल सर्विसेज के जीएम ज्योतिर्मय जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि  हमें आसपास की सफाई का ध्यान रखना चाहिए। कूड़ा करकट के लिए डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा मुहिम की शुरुआत सभी को स्वयं से करनी होगी। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा निवास करती है । यदि व्यक्ति स्वच्छता को सेवा के रूप में अपनाएगा तो बीमारियां अपने आप दूर हो जाएगी। उन्होंने स्टूडेंट्स को योग और खेल को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को देश को स्वच्छ बनाने के लिए में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी जन कल्याण के कार्यों में अपनी पूरी सहभागिता दे रहा है। खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत  लगभग 130 विद्यार्थी और टीचर्स उपस्थित थे। सबसे बढ़िया पोस्टर बनाने के लिए रागिनी को प्रथम, काजल  को द्वितीय, सुमित  को तृतीय पुरस्कार दिया। जबकि साक्षी व नैंसी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार ने स्वच्छता ही सेवा व्याख्यान के लिए  एनएचपीसी  लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top