logo
Latest

सीआरबी पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया


चंडीगढ़ । सीआरबी पब्लिक स्कूल सैक्टर 7-बी चंडीगढ़ में विद्यार्थियों ने दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए स्कूल की ओर से दिवाली उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी-गणेश पूजन और प्रार्थना के साथ हुई। छात्रों की ओर से दी गई अद्भुत प्रस्तुतियों ने अंधेरे पर प्रकाश की जीत, अज्ञान पर ज्ञान, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा की भावना पैदा की। बच्चों के लिए रंगोली, दीया डेकोरेशन, थाली डेकोरेशन, तोरण मेकिंग, दिया मेकिंग , क्ले से बनी विभिन्न मिठाइयों की आकृतियाँ, भाषण और नाटक हस्तकला ,डांस पार्टी और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें किंडर गार्डन से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । विद्यालय को इस अवसर पर बड़े ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया था ।

विद्यालय के डायरेक्टर सर नवीन कुमार मित्तल और प्रिंसीपल संगीता मित्तल ने विद्यार्थियों को प्रेरित कर संदेश दिया कि हमारा भाग्य हमारे कर्मों से परिभाषित होता है और इसलिए हमें जीवन में हमेशा सही काम करने चाहिए। हमें हमेशा भगवान राम से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने मन के अंधकार को दूर करने के लिए ज्ञानरूपी प्रकाश का दीपक जलाना चाहिए। इस उत्सव पर दीपावली का त्योहार सुरक्षित तरीके से मनाने की सलाह दी। पर्यावरण बचाने के लिए दिवाली पर तेज़ आतिशबाजी नहीं कर सुखद व स्वच्छ दिवाली मनाने का संदेश सभी को दिया गया। इस दौरान बच्चों को प्रदूषणमुक्त दिवाली मनाने की शपथ दिलाई गई। स्कूल प्रशासन ने स्टूडेंट्स को कहा कि दीपावली का त्योहार खुशियों और सुख-समृद्धि का त्योहार है। यह हिंदुओं की ओर से मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार है। यह 14 साल के वनवास के बाद भगवान राम की वापसी और राक्षस रावण पर उनकी जीत को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। दीपावली का त्योहार असत्य पर सत्य की जीत और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं बल्कि इसका सामाजिक, आध्यात्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक और आर्थिक महत्व भी है ।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top