logo
Latest

आठवीं स्टेट ग्रेपलिंग चैपियनशिप में 18 खिलाड़ियों ने बटोरे 18 पदक।


आशीष लखेड़ा/उत्तराखंड लाइव : ऋषिकेश में ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित आठवीं स्टेट ग्रेपलिंग चैपियनशिप में ए.के. फाइट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जहां ए.के. फाइट क्लब के 18 प्रतिभागियों ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश का नाम रोशन किया।

ए.के. फाइट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार ने बताया कि पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान और उत्साहवर्धन हेतु भरत विहार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे:

बालिका वर्ग

अंडर 9 : रिहल शर्मा — स्वर्ण पदक

अंडर 11 : आराध्या रावत — स्वर्ण पदक

अंडर 14 : आराध्या शर्मा — स्वर्ण पदक

बालक वर्ग

अंडर 6 : अक्षत चमोली — कांस्य पदक

6-8 वर्ष :

आरुष ढाली — स्वर्ण पदक

विवाँश पटवाल — रजत पदक

वृशांक — कांस्य पदक

पलाक्ष — कांस्य पदक

8-10 वर्ष :

शाश्वत — स्वर्ण पदक

अर्श शर्मा — कांस्य पदक

10-12 वर्ष :

अभियांश पटवाल — स्वर्ण पदक

देवर्ष बिष्ट — रजत पदक

अंडर 14 :

(-45 किग्रा) उज्ज्वल राणा — स्वर्ण पदक, रोहन — कांस्य पदक

(-50 किग्रा) अर्णव पंवार — स्वर्ण पदक

(-55 किग्रा) संस्कार रौठान — स्वर्ण पदक

अंडर 17 :

शुभम — स्वर्ण पदक

वैभव — रजत पदक

इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रतीक कालिया, समाजसेवी  रवि कुमार जैन, घाट रोड के अध्यक्ष  पवन शर्मा, मंदिर समिति के अध्यक्ष  भूषण तथा मंच संचालन कर रही पारुल, ग्रैपलिंग कोच नवीन रयाल और दिनेश राणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

TAGS: No tags found

Video Ad


Top