टिहरी गढ़वाल के नवीन रयाल सर्बिया वर्ल्ड ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप के निर्णायक चुने गए।
दूसरी बार इंटरनेशनल स्तर पर निर्णायक की भूमिका निभाएंगे, पहले भी जीत चुके हैं नैशनल और साउथ एशियन गोल्ड मेडल।
टिहरी/उत्तराखंड लाइव : टिहरी गढ़वाल जनपद के नरेंद्रनगर ब्लॉक अंतर्गत दोगी पट्टी क्षेत्र, ग्रामसभा नसोगी (मुण्डाला) के शिव प्रसाद रयाल के पुत्र नवीन रयाल का दूसरी बार सर्बिया में आयोजित होने वाली सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग/ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में निर्णायक के रूप में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित होगी।
नवीन रयाल ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश का नाम गर्व से ऊँचा किया है। वे एक उत्कृष्ट खिलाड़ी होने के साथ-साथ बेहतरीन कोच और निर्णायक भी हैं। नवीन अब तक 3 बार नैशनल गोल्ड मेडल और साउथ एशियन गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उनके प्रशिक्षण में तैयार खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किए हैं।
वर्तमान में नवीन ग्रैपलिंग एसोसिएशन के महासचिव हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे दोगी पट्टी क्षेत्र के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दे रहे हैं।