logo
Latest

178 चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपे


विभिन्न विभागों में नई नियुक्तियों से सरकारी तंत्र को मिलेगी मजबूती

उत्तराखण्ड लाइव | देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में लोक सेवा आयोग से चयनित 178 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इनमें अर्थ एवं संख्या विभाग के 117, कृषि विभाग के 12, उद्यान विभाग के 30 और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के 19 अभ्यर्थी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए राज्य को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध आंकड़े किसी भी योजना के निर्माण, क्रियान्वयन और मूल्यांकन का आधार होते हैं। अर्थ एवं संख्या विभाग डेटा संग्रह और विश्लेषण का नोडल विभाग होने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाता है। उन्होंने कहा कि सहायक सांख्यिकी अधिकारी सरकार की योजनाओं के प्रभाव का सटीक आकलन कर तंत्र को आवश्यक फीडबैक उपलब्ध कराएँ, ताकि जरूरत पड़ने पर सुधारात्मक कदम समय पर उठाए जा सकें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले साढ़े चार वर्षों में राज्य सरकार ने 26 हजार से अधिक युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सरकारी सेवाओं में अवसर दिए हैं, जो पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में दोगुने से भी अधिक हैं। नकल माफियाओं पर कार्रवाई और सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने से भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और गति बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, स्टार्टअप और उद्यमिता नीति, नई पर्यटन नीति, कृषि, फल उत्पादन और होम-स्टे से जुड़े प्रयासों ने राज्य में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाए हैं। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप रिवर्स माइग्रेशन में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

कार्यक्रम में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और रेखा आर्या, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और चयनित अभ्यर्थी मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top