logo
Latest

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज पवन बर्त्वाल ने सीएम से की मुलाकात



वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 में रजत जीतने पर मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएँ

उत्तराखण्ड लाइव | देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बॉक्सर पवन बर्त्वाल ने शिष्टाचार भेंट की। पवन बर्त्वाल ने हाल ही में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 में रजत पदक जीतकर देश और उत्तराखंड दोनों का सम्मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने पवन को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पवन बर्त्वाल ने निरंतर मेहनत, अनुशासन और मजबूत खेल भावना के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और उनके विकास के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 का आयोजन 15 से 20 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा में हुआ था, जिसमें पवन ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए रजत पदक अपने नाम किया। वर्तमान में पवन भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स में कार्यरत हैं। सेना में रहते हुए भी उनके समर्पण ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि दिलाई है।

इस अवसर पर पवन के प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर, सुरेश चंद शर्मा और हरि कृष्ण बेलवाल भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की सफलता में कोच और सहयोगी टीम की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top