logo
Latest

कल्याण पत्रिका के शताब्दी समारोह में शामिल हुए अमित शाह।


उत्तराखण्ड लाइव | ऋषिकेश।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ऋषिकेश में गीताप्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित विश्वविख्यात मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के शताब्दी समारोह में सहभाग कर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गीता प्रेस और ‘कल्याण’ पत्रिका ने बीते सौ वर्षों में सनातन संस्कृति, अध्यात्म और भारतीय मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का ऐतिहासिक कार्य किया है।

अमित शाह ने कहा कि गीता प्रेस मुनाफे के लिए नहीं, बल्कि पीढ़ियों के निर्माण के लिए कार्य करता है। ‘कल्याण’ केवल एक पत्रिका नहीं, बल्कि भारतीय समाज के लिए पथप्रदर्शक रही है, जिसने हर संकट के समय संस्कृति के दीप को जलाए रखा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गीता प्रेस परिवार को शताब्दी वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘कल्याण’ पत्रिका ने सौ वर्षों से सनातन संस्कृति की पताका पूरे देश में फहराई है और ज्ञान परंपरा को घर-घर पहुंचाया है।

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी ग्रंथ या पत्रिका का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। उन्होंने गीता प्रेस को तपोभूमि बताते हुए कहा कि इसने सनातन संस्कृति को जीवंत बनाए रखने में अतुलनीय योगदान दिया है।

समारोह में आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि, स्वामी ज्ञानानन्द सहित अनेक संतों और विशिष्ट जनों ने ‘कल्याण’ पत्रिका को भारतीय सांस्कृतिक चेतना का मजबूत स्तंभ बताया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top