logo
Latest

वसंतोत्सव 2026 में संस्कृति और प्रतिभा का भव्य संगम।


उत्तराखण्ड लाइव | ऋषिकेश।
भारत मंदिर सोसाइटी के तत्वावधान में वसंतोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम 2026 का भव्य आयोजन उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अनेक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, गायन, देशभक्ति गीतों और पारंपरिक वेशभूषा के माध्यम से भारत की विविध संस्कृति को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि महिला आयोग उत्तराखंड की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, वरुण शर्मा, दीप शर्मा सहित शिक्षा और समाज से जुड़े अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

प्रतियोगिता परिणाम संक्षेप में
गायन प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में एनजीए विद्यालय, डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल, फुटहिल्स अकादमी और भारत मंदिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
नृत्य प्रतियोगिता में डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल, श्री भारत मंदिर पब्लिक स्कूल और श्री भारत संस्कृत उत्तर माध्यम विद्यालय ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए।

निर्णायक मंडल ने प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को उल्लेखनीय बताया। कार्यक्रम का समापन उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ, जो सभी के लिए यादगार बन गया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top