logo
Latest

इंस्पेक्टर रामदयाल द्वारा संचालित मिशन अवेयरनेस सोसायटी की ओर से खटकड़कलां गांव में करवाया गया विशेष कार्यक्रम


देशभक्ति की भावना जागृत करने भगत सिंह के पैतृक गांव पहुंचे 500 विद्यार्थी 

चण्डीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर रामदयाल पिछले 12 साल से जुड़े हैं इस जागरूकता अभियान से

चण्डीगढ़ : मिशन अवेयरनेस सोसायटी की ओर से भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के शहीदी दिवस पर जिला नवांशहर के खटकड़कलां गांव में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खटकड़कलां शहीद भगत सिंह का पैतृक गांव है। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों को देशभक्तों की शहादत और देश के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा भाव के बारे में जागरूक किया गया। ये संस्था चण्डीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर रामदयाल की ओर से चलाई जा रही है।

 रामदयाल ने बताया कि संस्था की ओर से लगातार 13वें साल ये कार्यक्रम करवाया गया जिसमें पंजाब के अलग-अलग इलाकों के सरकारी स्कूलों के 500 विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। ये छात्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाम, राजपुर भाइयां, देहाणा, कालेवाल भगतां और लालवां गांव के स्कूलों से थे। इन विद्यार्थियों ने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जिसके बाद हर विद्यार्थी को स्टेशनरी व स्कूल बैग बांटे गए। स्कूलों को खटकड़कलां गांव तक ले जाने का खर्चा संस्था ने उठाया। कार्यक्रम के दौरान पंजाब सरकार की ओर से छापी गई किताब शहीदी सुखदेव को छात्रों में बांटा गया। यह आयोजन पिछले 12 वर्षों से विशेष रूप से ग्रामीण सरकारी स्कूलों के छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के मकसद से करवाया जा रहा है। इंस्पेक्टर रामदयाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वे देश के बच्चों और युवाओं को जागरूक करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करता हूं देश के युवाओं को भगत सिंह और अन्य शहीदों के जीवन के प्रति जागरूक कर सकूं ताकि देश का युवा इनके जीवन से प्रेरणा हासिल कर सके।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top