logo
Latest

प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल होंगे अत्याधुनिक, स्वास्थ्य सेवाओं में होगा बड़ा सुधार: स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत


प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय और उप जिला चिकित्सालयों को आधुनिक और संपूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदाता बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को बड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। डॉ रावत ने विभाग को निर्देशित किया कि अगले पांच माह में अस्पतालों की सुविधाएं नेक्स्ट लेवल पर पहुंचाई जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग को हरसंभव सहयोग देने को तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को स्थानीय स्तर पर ही सभी बीमारियों का संपूर्ण इलाज मिलना चाहिए, ताकि मरीजों को अन्यत्र रेफर करने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए आकर्षक सेवा शर्तें तय करने और चिकित्सकों की अनुपस्थिति की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने टेलीमेडिसिन सेवाओं को केवल औपचारिकता न बनाकर वास्तविक और प्रभावी चिकित्सा सेवा में बदलने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन का बेहतर आउटकम सामने आना चाहिए।

मुख्य सचिव ने सभी मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालयों में पूर्ण रूप से कार्यात्मक ऑपरेशन थिएटर (OT) तैयार करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि OT सभी आधुनिक चिकित्सा मानकों पर खरा उतरे और जो भी उपकरण खरीदे जाएं, उनका शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों, सपोर्टिंग स्टाफ, एडवांस स्किल लैब और ट्रॉमा सेंटर में सुधार की आवश्यकता है। इसके लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।

बैठक में स्वास्थ्य सचिव दिलीप जावलकर, डॉ आर राजेश कुमार, वी षणमुगम, डीजी हेल्थ डॉ सुनीता टम्टा, डॉ आशुतोष सयाना और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

TAGS: No tags found

Video Ad


Top