भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत
देहरादून: राज्यसभा उम्मीदवार बनने की घोषणा के बाद राजधानी पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।
इस मौके पर उन्होंने उच्च सदन में जाने का अवसर प्रदान करने के लिए पीएम मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा समेत सभी शीर्षथ नेताओं का आभार व्यक्त किया । साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा, यह मेरा ही नही बल्कि राज्य के लाखों कार्यकर्ताओं का सम्मान है । जो भरोसा पार्टी नेतृत्व ने मुझ पर राजसभा उम्मीदवार घोषित कर जताया है, आप सभी के सहयोग और प्रदेशवासियों के आशीर्वाद से स्वयं को उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। गृह जनपद चमोली से यमुना कालोनी कालोनी स्थित अपने आवास पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमाला पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया गया । इस दौरान सभी लोगों ने पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के समर्थन में जमकर नारेबाजी की । पार्टी पधाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने प्रदेश अध्यक्ष के प्रत्याशी बनाए जाने पर जश्न मनाया ।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, राजेंद्र नेगी, सुभाष बड़थ्वाल, राजीव तलवार, जोत सिंह बिष्ट, अनूप रावत एवं महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।