उत्तराखंड जन चेतना मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 10 मार्च को
चंडीगढ़ : उत्तराखंड जन चेतना मंच चंडीगढ़ दिनाक 10 मार्च को गढ़वाल भवन सेक्टर 29 चंडीगढ़ के प्रांगण में मंच के प्रधान दीपक असवाल की अगुवाई में सुबह 9 बजे से 2 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है। रक्तदान सेक्टर 32 हॉस्पिटल के डाक्टरों की टीम के सहयोग से किया जाएगा।
इस खबर के लिए यहां पर क्लिक करें 👉 बड़ा डिस्काउंट ऑफर : HP Laptop 15s मिल रहा 25,990 में लिमिट टाइम डील
इस अवसर पर पारस हॉस्पिटल पंचकूला की तरफ से मुफ्त जांच कैंप भी लगाया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि अरूण ग्रोवर प्रबंधक निदेशक अमर टैक्स एंडिस्ट्रीज पंचकूला एवम विक्रम सिंह बिष्ट प्रधान गढ़वाल सभा चंडीगढ़ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभ शुभारंभ करेंगे मंच के महासचिव हुकम सिंह रावत, अध्यक्ष शंकर सिंह पवांर जी,सांस्कृतिक सचिव सोम कुकरेती, कोषाध्यक्ष ज्वाला भंडारी, एवम समस्त मंच के पदाधिकारी इस आयोजन की भव्य सफलता के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं।