समर्थगुरु ने 1 हज़ार नए साधकों को दी नाद दीक्षा
(दयानंद /शिवम) समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया ने ओशोधारा के नेपाल एवं भारत के विभिन्न राज्यों के 28 मैडिटेशन केंद्रों से ऑनलाइन जुड़कर 1 हज़ार से ज़्यादा नए साधकों को नाद दीक्षा दी। ओशोधारा के 86 आचार्यों द्वारा एक ही समय में समानांतर ध्यान योग का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आत्मा के संगीत ओंकार जिसको राम,नाम, सतनाम,उदगीत, सदा-ए-आसमानी इत्यादि विभिन्न नामों से जाना जाता है, को जानकर साधक अभिभूत हो गये।
ओशोधारा सेंट्रल कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दर्शन ने बताया कि ओशोधारा की सदस्यता ग्रहण करने व माला दिक्षा लेने के पश्चात साधकों ने उत्सव मनाकर समर्थगुरु के प्रति अहोभाव प्रकट किया। हरियाणा में सोनीपत, रोहतक, नरवाना, हिसार,सिरसा व कैथल में प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी ओशो धारा मैत्री संघ हिमाचल की कोऑर्डिनेटर आचार्य माँ साधना संगर द्वारा दी गई।