logo
Latest

सीसीआई के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त एवं सह- सचिव उद्योग के समक्ष मांगे व समस्याएं रखी


चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ चेम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज (सीसीआई) के अध्यक्ष सुरिंदर गुप्ता की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने चण्डीगढ़ के उपायुक्त एवं सह- सचिव उद्योग नितीश कुमार यादव से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में नवीन मंगलानी (उपाध्यक्ष), अरुण गोयल (महामंत्री) एवं विनोद मित्तल (सलाहकार बोर्ड के सदस्य) भी शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने नितीश कुमार यादव के समक्ष सिटको शेड्स के दुरुपयोग एवं उल्लंघन की समस्या, दस्तावेज़ प्रक्रिया में अत्यधिक देरी, संपत्ति का अंतरण, एमएसएमई अधिनियम, 2006 का कार्यान्वयन, औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 और 2 के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति तथा इन क्षेत्रो में श्रमिकों के लिए शौचालयों का निर्माण आदि की मांगे एवं समस्याएं रखीं। उपायुक्त एवं उनकी टीम ने सभी समस्याओं व मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top