logo
Latest

गीता जी की उद्गम स्थली के सीएम नायब सैनी ने किया एनबीएफ द्वारा आयोजित श्रीहरि कथा के पोस्टर का विमोचन


चंडीगढ़ : नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा देवभूमि उत्तराखंड में आयोजित होने वाली कारगिल विजय की रजत जयंती को समर्पित , नव्य भारत फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर “श्रीहरि कथामृत” के पोस्टर का हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी जी ने सीएम आवास, चंडीगढ़ में विमोचन किया ।

सीएम सैनी ने कार्यक्रम की जानकारी ली व सफल आयोजन के लिए टीम एनबीएफ को शुभकामनाएँ प्रेषित की । इस मौके पर एनबीएफ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बाल व्यास डा० अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया की यह कथा भारत के वीर जवानों के शौर्य एवं पराक्रम को समर्पित है और आज श्रीमद्भगवद गीता जी की उद्गम स्थली ,हरियाणा के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इस कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया,यह कथा 21 से 23 मार्च 2025 को बालावाला , देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित की जाएगी।इस मौके पर एसएपीटी पीजीआई संयोजक अंकुर सैनी व एनबीएफ चंडीगढ़ सोशल मीडिया संयोजक ऋषभ मिश्रा उपस्थित रहे ।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top