Latest
40 वर्ष की आयु के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी 24, 25 को
Uttarakhand Live
February 21, 2024
चंडीगढ़: पौड़ी गढ़वाल एकता मंच चंडीगढ़ द्वारा उत्तराखंड के ट्राई सिटी में रहने वाले गणमान्य व्यक्ति तथा सभा, सस्थाओं के कार्यकर्ताओं के लिए द्वितीया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी 24, 25-2024 को नजदीक श्रीराम मंदिर, मैक्स हॉस्पिटल सेक्टर 56 के मैदान में किया जायेगा ।
मंच के मीडिया प्रभारी निर्मल रावत ने कहा यह प्रतियोगिता बढ़ती उम्र में स्वस्थ रहने हेतु मंच के प्रधान पदमेंद्र सिंह रावत, महासचिव बलवंत सिंह राठी, सलाहकार महेंद्र सिंह रावत की अध्य्क्षता में की जाएगी मंच के खेलमंत्री आशीष बटौला ने बताया कियह क्रिकेट प्रतियोगिता केवल 40 वर्ष से ऊपर के लोगो के लिए कराई जाएगी तथा इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के मूल निवासियों को ही शामिल किया जायेगा, 16 टीम प्रतियोगिता का हिस्सा होंगी ।
Top