logo
Latest

बसंत उत्सव में दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहलवानों ने दिखाया दमखम।


उत्तराखण्ड लाइव | ऋषिकेश।
बसंत उत्सव के दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि बद्री-केदार समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, मेला संयोजक दीप शर्मा, विनय उनियाल, वरुण शर्मा और होंडा एरिया मैनेजर हेमंत गैरोला के साथ पहलवानों के हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

दंगल में मुरादाबाद, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, बिजनौर, सहारनपुर, मंगलौर, हरियाणा और दिल्ली सहित विभिन्न क्षेत्रों के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। आज केवल क्वालिफाइंग मुकाबले कराए गए, जबकि निर्णायक मुकाबले अगले दिन होंगे।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रामप्रसाद भारद्वाज, जय प्रकाश ठेकेदार, भुवनेश्वर भारद्वाज और चरण कुमार ने निभाई। इस अवसर पर विजय सारस्वत, विनय सारस्वत, महंत रवि शास्त्री, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, देवदत्त शर्मा राजू, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, सतीश सिंह, दीपक भारद्वाज, रंजन अंथवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top