भाजपा नेताओं के प्रयास से रुकी रायपुर खुर्द में डेमोलिशन ड्राइव
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव वालों के साथ मिलकर रायपुर खुर्द में लाल लकीर के बाहर चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चल रही डिमोलिशन ड्राइव को रूकवाया। आज सुबह प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी दस्ता गांव में पहुंचा जिसपर भाजपा कार्यकर्ताओ ने गांव वालों के साथ मिलकर धरना दिया जिससे प्रशासन को रायपुर खुर्द में लाल लकीर के बाहर डिमोलिशन ड्राइव को रोकना पड़ा। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भी पहुंच गए जिन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात की । भाजपा नेताओं के धरने देने व विरोध करने से प्रशासन इस ड्राइव को नहीं कर पाया। गांव वालों के साथ मिलकर चंडीगढ़ भाजपा महासचिव हुकम चंद , उपमहापौर हरजीत सिंह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी, शक्ति प्रकाश देवशाली व अनिल दुबे व अन्य पार्षद व कार्यकर्ताओं ने आज रायपुर खुर्द में प्रशासन द्वारा मकान को तोड़ने के लिए की जा रही ड्राइव को रोका तथा उन्होंने डिप्टी कमिश्नर से बात करके इस ड्राइव को न करने की अपील की प्रशासन ने इस अपील को मान कर ड्राइव को तुरंत रोक दिया।