फिक्की आयोजित करेगा ‘यूएई के माध्यम से वैश्विक व्यापार विस्तार’ बी2बी मीटिंग्स
उत्तराखंड लाइव, चंडीगढ़ | 27 सितंबर 2025
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI), पंचकूला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PCCI) और इंडियन चैंबर ऑफ इंटरनेशनल बिज़नेस (ICIB) के सहयोग से 30 सितम्बर और 01 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित हयात सेंट्रिक होटल में बी2बी मीटिंग्स आयोजित की जाएंगी।
बैठकों का विषय है: “यूएई के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में व्यापार बढ़ाएं”। इस कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात को भारतीय कंपनियों के लिए वैश्विक अवसरों का प्रवेश द्वार बताया जाएगा और इसके रणनीतिक लाभों पर चर्चा की जाएगी।
विशेष ध्यान शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री ज़ोन (SAIF Zone) पर होगा, जिसे क्षेत्र का सबसे गतिशील और निवेशक-अनुकूल फ्री ज़ोन माना जाता है। प्रतिभागियों को सीधे SAIF Zone के प्रतिनिधियों से बातचीत करने का अवसर मिलेगा, जिससे निवेश संभावनाओं, संचालन सहयोग और यूएई में व्यापार स्थापित करने की जानकारी प्राप्त होगी।
इसके अलावा, भारतीय उद्योगों को भारत–यूएई कॉम्प्रीहेंसिव इकोनॉमिक्स पार्टनरशिप एग्रीमेंट (CEPA) के लाभों पर भी विशेष जानकारी दी जाएगी। CEPA के तहत भारतीय उत्पादों के लगभग 97 प्रतिशत हिस्से को शुल्क-मुक्त पहुंच प्राप्त है, जिससे भारत की अफ्रीका, यूरोप और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच और मजबूत होती है।



