Latest
चण्डीगढ़ के गाँवों के पूर्व सरपंचों की समिति का गठन
Uttarakhand Live
January 8, 2024
पूर्व सरपंच हुकम चंद को भाजपा प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर स्वागत किया गया
चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ के गाँवों के पूर्व सरपंचों ने देविंदर लुबाना के सेक्टर-43 स्थित निवास पर एक बैठक करके अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में सभी पूर्व सरपंचों की समिति का गठन भी किया गया जिसके पदाधिकारियों की घोषणा एक-दो दिनों में होगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच हुकम चंद को भाजपा प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर जीत सिंह बहलाना, दड़वा से गुरप्रीत सिंह हैप्पी, सारंगपुर से बाबा साधु सिंह, कैम्बवाला से दलीप कुमार सोनू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जीत सिंह और हुकम चंद ने बताया कि अब सभी गांव नगर निगम में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में गाँवों के विकास के लिए पूर्व सरपंचों की समिति भी साथ रहेगी।
Video Ad
Ads
Top