logo
Latest

ओआईएमटी और गार्डी कॉलेज के बीच ऐतिहासिक गठबंधन, छात्रों को मिलेगा वैश्विक स्तर का शिक्षण अनुभव।


उत्तराखंड लाइव/आशीष लखेड़ा: ओकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (OIMT) और बी.एच. गार्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, राजकोट (डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट) के बीच आज शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ ओआईएमटी के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार राठी और गार्डी कॉलेज के प्राध्यापकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस सहयोग का उद्देश्य छात्रों को उन्नत शिक्षण पद्धतियों, अनुसंधान और नवीनतम प्रौद्योगिकियों से जोड़ना है, जिससे उनकी अकादमिक और व्यावसायिक क्षमताओं का विकास हो सके।

संस्कृति और ज्ञान का संगम

कार्यक्रम के दौरान दोनों संस्थानों के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। ओआईएमटी के छात्रों ने गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि गार्डी कॉलेज के छात्रों ने गरबा और डांडिया की शानदार प्रस्तुति देकर माहौल को उल्लासमय बना दिया।

शिक्षा और तकनीक पर संवाद

इस कार्यक्रम के तहत पाठ्यक्रम, शिक्षण विधियों और प्रबंधन में आधुनिक तकनीकों पर गहन चर्चा हुई।

  • गार्डी कॉलेज के छात्रों ने प्रबंधन रणनीतियों, परियोजना विकास और तकनीकी रुझानों पर आयोजित इंटरैक्टिव कार्यशालाओं में भाग लिया।
  • ओआईएमटी के छात्रों को इंजीनियरिंग डिज़ाइन और नवाचार से जुड़ी नई अवधारणाओं को जानने का अवसर मिला।

भविष्य की योजनाएं

इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान शैक्षणिक विनिमय, गहन कार्यशालाओं और इंटर्नशिप कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर चुके हैं। भविष्य में इस सहयोग को और व्यापक बनाने की योजना है, जिससे छात्रों को उद्योग-अनुकूल प्रशिक्षण और शोध के अवसर मिल सकें।

ओआईएमटी के निदेशक डॉ. पी.के. राठी ने कहा,
“यह साझेदारी छात्रों और शिक्षकों के लिए सीखने और नवाचार के नए द्वार खोलेगी। गार्डी कॉलेज के साथ यह सहयोग हमारे शैक्षणिक दृष्टिकोण को और समृद्ध करेगा।”

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर ओआईएमटी के रजिस्ट्रार डॉ. रितेश चौधरी, डॉ. विकास गैरोला, डॉ. राजेश मनचंदा, डॉ. आम्रपाली नेगी, नवीन द्विवेदी, मुकेश रणाकोटी, हेमलता गुप्ता, दिशा ढींगरा, प्रमोद उनियाल, इति गुप्ता, साक्षी गुप्ता सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय

इस ऐतिहासिक समझौते ने दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग की नई यात्रा की नींव रखी है, जो भविष्य में छात्रों के करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top