युवा संस्कारित होगा तो देश जल्द बनेगा विश्व का सिरमौर : सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन मंत्री
भारत विकास परिषद् द्वारा अडॉप्ट स्कूल विद्यार्थियों को चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप देगी : सतनाम सिंह संधू
चण्डीगढ़ : भारत विकास परिषद्, चंडीगढ प्रांत द्वारा पिछले 37 वर्षो की भाँति इस वर्ष भी अपने साक्षरता प्रकल्प के अन्तर्गत आज टैगोर थिएटर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में चण्डीगढ़ के सरकारी स्कूलों के आर्थिक रूप से कमजोर परन्तु पढ़ाई में होनहार लगभग 650 विद्यार्थियों पुस्तकें, लेखन सामग्री, बैग एवं यूनीफार्म इत्यादि बाँटी गई। यह सारी सामग्री सतनाम सिंह संधू, राज्यसभा सांसद एवं कुलाधिपति, चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी, स्वामी भीतीहरानन्दा जी महाराज, सचिव, रामकृष्णा मिशन, चण्डीगढ़, सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन मन्त्री, भारत विकास परिषद, अजय दत्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष तथा निर्देशक, डाइग्नोस्टिक सेंटर, चण्डीगढ़,भारत विकास परिषद् के तथा अन्य गणमान्य महानुभावों के कर कमलों से स्कूल के बच्चों को बांटी गई।
सरदार सतनाम सिंह संधू, राज्यसभा सांसद एवं कुलाधिपति, चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी ने इस अवसर पर कहा कि भारत विकास परिषद चंडीगढ द्वारा जितने भी पढ़ने वाले स्कूल के बच्चे अडॉप्ट किए हैं, उनको अपनी ओर से चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप देगी। प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत का जो सपना है, उसमें भारत विकास परिषद् साक्षरता प्रकल्प जैसे अति योग्य कार्य कर रहे हैं।
सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन मंत्री, भारत विकास परिषद, ने साक्षरता प्रकल्प के उपलक्ष बताया कि युवाओं से स्वस्थ, सशक्त एवं संस्कारित भारत के निर्माण को अपना रचनात्मक योगदान देने का आह्वान किया और बताया कि आजकल फैमिली डिस्प्यूट केसेस पर भी काम करने की जरूरत है। आज ग्रामीण एरिया में भी हेल्थ कैंप लगा कर हैल्थ शिक्षा ग्रामीण के हर व्यक्ति तक पहुंचना जरूरी है और वे परिषद द्वारा प्रयास से अनीमिया मुक्त भारत बनाना चाहते हैं।
इस अवसर पर स्वामी भीतीहरानन्दा जी महाराज, सचिव, रामकृष्ण मिशन, चण्डीगढ़ ने उपस्थित बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस साथ अजय दत्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे और आए हुए सभी का धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रहलाद कुमार शर्मा, भुपिन्दर कुमार, जसपिंदर कौर सूरी, विनोद पंडित, प्रांतीय अध्यक्ष, महासचिव , वित सचिव एवं संगठन सचिव ,अजय दत्ता, निदेशक, डायग्नोस्टिक सेंटर, भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़, अशोक गोयल एवं रमन शर्मा निदेशक व सह निदेशक साक्षरता प्रकल्प की प्ररेणा एवं योजना के सहयोग के साथ भारत विकास परिषद, चण्डीगढ़ के सभी प्रांतीय, जोन कार्यकारिणी सदस्यों तथा शाखाओं के सभी सदस्यों की पिछले 3-4 महीने की कड़ी मेहनत से यह प्रकल्प सफल आयोजन हुआ इस अवसर पर प्रोग्राम के उपरान्त विद्यार्थियों को भोजन के पैकेट्स वितरित किए गए।