कुमार विश्वास 16 जनवरी को श्रीराम कथा श्रवण करेंगे; 15 को कन्हैया मित्तल का कार्यक्रम
पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित व हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल बंगारू दतात्रेय और हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को दिया निमंत्रण् पत्र
चंडीगढ़ : भजन गायक कन्हैया मित्तल और श्री राम कथा वाचक कुमार विश्वास के द्वारा सेक्टर 34 स्थित प्रदर्शनी मैदान में आगामी 15,16 व 17 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निमंत्र्ण हेतु रामबीर भट्टी, नगर निगम महापौर अनूप गुप्ता,प्रदीप बंसल और जगमोहन ने पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल बंगारू दतात्रेय और हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से भेंटवार्ता की और निमंत्र्ण पत्र भेंट किया |
यह जानकारी प्रदान करते हुए रामबीर भट्टी ने कहा कि श्री अयोध्या जी में भगवान श्री राम जीके मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे हजारों की संख्या में चंडीगढ़वासी 15 जनवरी को सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों से सराबोर होंगे और 16 व 17 जनवरी को कुमार विश्वास की मुखवाणी से भगवान श्री राम जी की कथा को श्रवण करेंगे |