logo
Latest

मलेरिया विंग ने विद्यार्थियों को चण्डीगढ़ को मच्छर रहित बनाने के बताए उपाय


मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका, फाइलेरियासिस, जापानी इन्सेफेलाइटिस से बचाव के लिए दिए अनेक सुझाव

चण्डीगढ़ : मलेरिया विंग, स्वास्थ्य विभाग, चण्डीगढ़ प्रशासन की टीम ने महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ के विद्यार्थियों को मलेरिया से बचने के उपाय बताए। श्रीमती सिकंदरा देवी मल्टीमीडिया हॉल में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए टीम ने बताया कि पानी जमा करने के सभी बर्तनों को ढक्कन से बन्द रखें और टंकियों सप्ताह में एक दिन साफ़ करना चाहिए, फ्रिज के पीछे की ट्रे, कूलर, फूलदान, पशु -पक्षियों के पानी के कसोरे व होदी के पानी को सुखायें, रगड़ कर पोंछे और 3-4 घण्टों तक सूखने दें।

अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें। पानी से भरे गड्ढों को मिट्टी से भर दें। घर के आसपास की जगह को साफ रखें। दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगवाएं। टूटे गमले, पुराने टायर, बेकार बर्तन, घड़े, ड्रम इत्यादि को हटा दें। यदि हटा न सकें तो इनमे जमा पानी को निकाल दें व इनको सुखा दें। गमलों के नीचे प्लेट मत रखिए। घर में रखे मनी प्लांट, बैंबू प्लांट के पानी को सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें। उन्होंने कहा कि फ्रिज के पीछे की ट्रे को सप्ताह में एक बार जरूर जाँचे और यदि पानी भरा हो तो जरूर सुखायें। बंद नालियों को साफ करवाऐं और खुलवा दें।बचाव के उपाय के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे कपड़े पहनें अथवा मच्छरों से बचाव के लिए क्रीम इत्यादि का प्रयोग करें। सोते समय मच्छरदानी और कॉयल इत्यादि का प्रयोग करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से चंडीगढ़ को मच्छर रहित बनाने में सहयोग करने की अपील की। ऐसा करने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका, फाइलेरियासिस, जापानी इन्सेफेलाइटिस से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि हर शनिवार – मच्छर पर वार अभियान चलाया जाता है।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top