Latest
महापौर कुलदीप टीटा ने डड्डूमाजरा स्थित साईं मंदिर में बाबा का आशीर्वाद लिया
Uttarakhand Live
February 23, 2024
चण्डीगढ़ : श्रद्धा सबूरी साईं सेवा समिति, चण्डीगढ़ द्वारा डड्डूमाजरा कॉलोनी स्थि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता स. हरबंस सिंह भी मौजूद रहे। संस्था की अध्यक्ष किरण बाला ने बताया कि आज मंदिर में बाबा जी का मंगल स्नान भक्तों ने कराया व तत्पश्चात भजन संध्या हुई एवं अटूट लंगर बरताया गया। इस मौके पर मीना महन्त, मनीष, सुनील, गीता, ओम प्रकाश, ओंकार, मोना घारू, मोना सिंधू, राणा, अंकुर व मोनिका आदि भी मौजूद रहे।
Video Ad
Ads
Top