Latest
श्रीमती एन एन मोहन डीएवी सी.से. स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा पक्षियों के घोंसले बनाए
Uttarakhand Live
February 6, 2025
डेराबस्सी ( दयानंद/ शिवम) श्रीमती एन एन मोहन डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेराबस्सी में पक्षियों की सुरक्षा के लिए प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा पक्षियों के घोंसले बनाए गए। यह कार्यक्रम स्कूल के प्रिंसिपल प्रीतम दास शर्मा के निर्देशानुसार प्राइमरी कक्षाओं की कोऑर्डिनेटर मीना की देखरेख में किया गया। इस मौके पर पक्षियों के रहन-सहन और उनके खाने-पीने पर भी चर्चा की गई।
विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया . इस मौके पर स्कूल की अध्यापिका कल्पना कौशल, भावना, साधना शर्मा, रमा, महेश कुमार ,हरप्रीत कौर व अन्य मौजूद थे
Top