logo
Latest

नव्य भारत फ़ाउंडेशन ने दिव्यांग जनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया


चंडीगढ़ : भाई बहन के शब्दरहित, अटूट व निष्छल पर्व रक्षाबंधन के पावन अवसर पर नव्य भारत फ़ाउंडेशन द्वारा “मिशन अपर्णा शक्ति” के अंतर्गत समर्थ जियो आश्रम सेक्टर 15 चंडीगढ़ मे दिव्यांग जनों के साथ यह पावन पर्व मनाया गया व स्टेशनरी वितरित की गई ।

इस मौके पर नव्य भारत फ़ाउंडेशन एवं एसएपीटी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपिसट डा० अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया कि एनबीएफ भारत दिव्यांग जनो के संरक्षण व संवर्धन के लिए संकल्पित हैं और निरंतर दिव्यांग जनो के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। इस मौके पर ट्रस्टी प्रेमा उनियाल, वार्डन मीना शर्मा जी, अभिजीत उनियाल , अराधना मिश्रा आदि सदस्य उपस्थित रहे

TAGS: No tags found

Video Ad


Top