logo
Latest

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सेक्टर 40 D की मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने भंडारे का आयोजन


चंडीगढ़ : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सेक्टर 40D की मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए मार्किट के सतीश कुमार ने बताया कि उनकी मार्किट के राजेश राजपाल, आदित्य अरोड़ा, योगिंदर वर्मा, विजय चौहान, विनय कुमार गत 13 वर्षों से इसी प्रकार भगवान भोलेनाथ के गुणगान के साथ हर वर्ष महाशिवरात्रि के पर्व पर भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं | इस कार्यक्रम में रविन्द्र पठानिया ,संजीव ग्रोवर, नितेश रतन, लकी मलिक, रमेश चौधरी, जगतार सिंह चोंटा आदि ने भी पूजा अर्चना में भाग लिया और अपने कर कमलों द्वारा भंडारे का वितरण किया |

सतीश ने बताया कि इस नेक काम में सभी मार्किट के दुकानदार इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं और इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं | इसके अलावा अन्य त्योहारों और पर्वों में भी वो मार्किट की तरफ से कुछ न कुछ करते रहते हैं | उन्होंने मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों की तरफ से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी को बधाई प्रदान की गयी |

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top