logo
Latest

अखंड रिले मैराथन दौड़ का आयोजन


देहरादून : सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के तत्वावधान में नमामि गंगे परियोजना के सहयोग से अखंड रिले मैराथन दौड़ 2024 का आयोजन किया गया। यह मैराथन दौड़ सचिवालय देहरादून से प्रारंभ होकर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश तक आयोजित की गई। इस रिले दौड़ में सचिवालय परिवार की 70 से अधिक महिला एवम पुरुष अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रिले रेस को संयुक्त सचिव उत्तराखंड शासन श्री एस 0 एस 0 रावत एवं नमामि गंगे कि अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाई गई ।

क्लब के अध्यक्ष श्री ललित चंद्र जोशी द्वारा बताया गया कि मैराथन दौड़ का उद्देश्य आम जनमानस को गंगा सफाई, स्वच्छता पर्यावरण रक्षा, एवं खुद को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रखने के लिए किया गया। इस अखंड रिले दौड़ में क्लब के महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी सलाहकार जीवन सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष रीता कौल, कोषाध्यक्ष दिनेश घींगा, तुलसी प्रसाद पचोली, सुभाष लोहानी, रीना शाही, प्रमिला टम्टा, गोदावरी रावत,सहित सचिवालय परिवार के 70 लोगों ने प्रतिभाग किया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top