logo
Latest

चण्डीगढ़ के सभी गांवों के प्रमुख लोग नए बिल्डिंग बाईलॉज़ को बदलने की मांग को लेकर प्रशासक के सलाहकार से मिलेंगे


चण्डीगढ़ : नगर प्रशासन द्वारा चण्डीगढ़ के गांवों के लिए नोटिफाइड नए बिल्डिंग बाईलॉज़ के खिलाफ सभी गांवों के प्रमुख लोगों ने एकजुट होकर एक बैठक कर स्थिति पर विचार विमर्श किया।

इस बैठक में रायपुर कलां से रामवीर भट्टी, पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी व पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष दीदार सिंह, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष भजन सिंह मारू, गांव दरिया से धर्मेंद्र सिंह सैनी (महासचिव, भाजपा किसान मोर्चा व मनोनीत पार्षद, चण्डीगढ़ नगर निगम) और पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी, गांव खुड्डा लाहौरा से पूर्व सरपंच बलविंदर सिंह, गांव बहलाना से पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह व जीत सिंह, गांव काजहेड़ी से काउंसलर लखबीर सिंह, धनास से सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह संधू, मौलीजागरां से काउंसलर हरजीत सिंह, अटावा से गुरदीप सिंह, पलसौरा से मनदीप सिंह व मनीमाजरा से अवतार सिंह आदि प्रमुख लोग शामिल हुए। बैठक में इस मुद्दे को लेकर पहले प्रशासक के सलाहकार से मिलने का फैसला किया गया। उनसे मिलकर इन गांव विरोधी नए बिल्डिंग बाईलॉज़ को बदलने की मांग की जाएगी।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top