Latest
जीएमएसएसएस-46 में रीडिंग मेला, बच्चों को पढ़ने की सही आदत पर जोर
Uttarakhand Live
September 27, 2025
चंडीगढ़ लाइव, 27 सितंबर 2025
चंडीगढ़: सेक्टर 46 डी के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीएमएसएसएस-46) में रीडिंग मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जूनियर विंग के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी पढ़ाई के कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर ने कहा कि बच्चों को सही उच्चारण के साथ पढ़ने की आदत हमेशा बनाए रखनी चाहिए, जिससे उनका भाषाई विकास और सीखने की क्षमता मजबूत होगी। इस मौके पर अध्यापिका डेज़ी और किरणदीप ने भी बच्चों को पढ़ने में प्रोत्साहित किया।
रीडिंग मेले में जूनियर विंग की अध्यापिकाओं सुदेश, ललिता, सोनिका, रिचा, दीपिका, राजरानी, नरेंद्र कौर सहित एसएमसी के सदस्य भी उपस्थित रहे और बच्चों के उत्साहवर्धन में भाग लिया।
Top



