प्रधानमंत्री की ओर से दिया 1600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज निराशाजनक : हरचंद सिंह बरसट
प्रधानमंत्री ने पंजाब और पंजाबियों का किया अपमान
चंडीगढ़, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी, पंजाब के प्रदेश महासचिव स. हरचंद सिंह बरसट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त देते हुए इसे निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए घोषित राहत पैकेज सिर्फ एक राजनीतिक नाटक है। बाढ़ के कारण पंजाब और पंजाब वासियों का भारी नुकसान हुआ है, लेकिन उस पर मरहम लगाने के जगह प्रधानमंत्री की ओर से मामूली पैकेज की घोषणा करके पंजाब के साथ भद्दा मजाक किया गया है। इससे लगता है कि केंद्र सरकार पंजाब से किसान आंदोलन का बदला ले रही है, इसलिए वह पंजाब को बड़ी राहत देने की जगह पंजाबियों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।
स. बरसट ने कहा कि पंजाब ने अब तक की सबसे भीषण बाढ़ में से एक का सामना किया है, जिसने घरों, फसलों और रोज़ी-रोटी को नष्ट कर दिया और पूरे गांव के गांव पानी में डूब गए। बाढ़ से पंजाब में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है और अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। पहले तो बाढ़ प्रभावित पंजाब की तरफ केंद्र सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से केवल 1600 करोड़ रुपये जारी करके पंजाब की हालातों को नजरअंदाज किया गया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लिये केंद्र सरकार की ओर से आरडीएफ के करीब 8500 करोड़ रुपये, हेल्थ मिशन के लगभग 1200 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री सड़क योजना के करीब 900 करोड़ रुपए और जीएसटी के घाटे के करीब 50,000 करोड़ रुपये समेत रोके हुए 60,000 करोड़ रुपये के फंड और 20,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज जारी करने की लगातार मांग कर रही है, पर प्रधानमंत्री द्वारा दी गई सहायता पंजाब के प्रति केंद्र सरकार की घटिया सोच को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दौरान पंजाबी मातृभाषा का भी अपमान करते हुए पंजाब और पंजाबियों का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब देश के अन्न भंडार भरता है। पंजाब के नौजवान सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हैं। जब भी देश में कहीं कोई आपदा आती है तो पंजाब के लोग सबसे आगे आकर सेवा करते हैं, लेकिन आज पंजाब के प्रति केंद्र सरकार का रवैया केवल मांगों से मुंह फेरने वाला है। उन्होंने कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार के हर मंत्री, विधायक, वालंटियर, कार्यकर्ता दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार पंजाब और पंजाब वासियों के साथ लगातार भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग हर संकट में देश के साथ खड़े रहे हैं और अब हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार भी हमारे साथ खड़े।