logo
Latest

जीजीडीएसडी कॉलेज में किया पौधारोपण


चण्डीगढ़ : भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था ने चण्डीगढ़ को हरा भरा रखने के उद्देश्य से 1001 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस सिलसिले में गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, सेक्टर 32 में भी पौधारोपण किया गया। संस्था के अध्यक्ष अनूप सरीन ने वृक्षारोपण, ग्लोबल वार्मिंग, लैंड स्लाइड के बारे में बताया और वृक्षों को लगाने और बचाने के लिए उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरित किया और सामाजिक समरसता पर एक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया व प्रेस सचिव  सुशील भाटिया ने मैडिटेशन के लाभ के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों को जानकारी दी।

कॉलेज  के प्रधानाचार्य डा. अजय शर्मा को इस अवसर पर सत्यार्थ प्रकाश की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के फिजिक्स डिपार्टमेंट से डा. अमित गोयल, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट से सुश्री रवीना ठाकुर, कॉमर्स डिपार्टमेंट से सुश्री मेनका गोस्वामी, फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट से सुश्री रिन्कू सिंह, एडमिन से बरिंदर यादव और माली भैया लाल एवं संस्था की ओर से पवन कुमार गर्ग, अमन टिवाना, राजिन्दर कुमार व अतुल कपूर इस मौके पर मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top