पौड़ी गढ़वाल एकता मंच चंडीगढ़ द्वारा द्वितीय “सुलभ सेहत” दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
पौड़ी गढ़वाल एकता मंच चंडीगढ़ द्वारा एक अनोखी पहल “सुलभ सेहत” दो दिवसीय द्वितीया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 40 साल से ऊपर की उम्र वालों के लिए मंच के प्रधान पदमेंद्र सिंह रावत, महासचिव बलवंत सिंह रावत राठी, सलाहकार महेंद्र सिंह रावत, तथा खेलमंत्री आशीष बटौला की अध्य्क्षता में सम्पन्न हुई मंच के मीडिया प्रभारी निर्मल रावत बताया कि प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड कला मंच चंडीगढ़ की प्रतियोगिता में उपविजेता रही पौड़ी गढ़वाल एकता मंच चंडीगढ़ की टीम के सभी खिलाडियों को मंच द्वारा सम्मानित किया गया तथा इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 16 टीमों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीया स्थान हाशिल करने वाली टीमों को चमचमाती ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया
जिसमे कि उत्तराखंड बी.जे.पी. सेल चंडीगढ़ प्रथम, गढ़वाल रामलीला बिजली बोर्ड द्वितीय तथा फ्रेंड्स क्लब ने तृतीया स्थान हासिल किया इस प्रतियोगिता में गढ़वाल सभा के प्रधान विक्रम बिष्ट, मंच के कार्यकारणी सदस्य दिलबर सिंह रावत, सुनील सिंह गुसांई, मनोज सिंह रावत, योगेन्द्र सिंह रावत, रणवीर सिंह बिष्ट, धन सिंह चैहान , बृजमोहन सिंह रावत, आषीष बुटोला ,दिनेष नेगी,रणबीर सिंह रावत,अनूप रावत, विक्रम सिंह तड़ियाल, हर्षवर्धन रावत, विमल असवाल, शिव सिंह रावत उपरोक्त पदाधिकारियों , धीरेन्द्र मोहन नेगी, रतन सिंह नेगी, प्रबीन सिंह चैहान, विजय सिंह रावत,भरत पंवार, दयानन्द बड़थ्वाल मौजूद रहे